सोशल मीडिया लोगों के जीवन में अपना स्थायी मुकाम बना चुका है। चाहकर भी लोग इससे दूर नहीं हो पा रहे हैं। जवाबदेही लगातार सामाजिक सरोकार के तहत पाठकों तक यह बात पहुंचाता रहा है कि सोशल मीडिया पर युवा सिर्फ समय की बरबादी कर रहे हैं। यहां तक कि वीडियो बनाने में भी अपना पूरा दिन व्यतीत कर रहे हैं। सेल्फी के चक्कर में कई युवा अकारण मौत का शिकार हो चुके हैं। अब वीडियो बनाकर ज्यादा से ज्यादा लाइक मिले इसके चक्कर में भी नए-नए तरीके आजमाए जा रहे हैं....और ये तरीके जानलेवा भी साबित हो रहे हैं। ऑनलाइन गेम भी बच्चों से लेकर बड़ों को बीमार कर रहा है।

कुछ ऐसा ही मामला इंदौर का है। इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र की लाहिया कॉलोनी में रहने वाले 10वीं के छात्र को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का शौक था। वह अपने वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर ज्यादा से ज्यादा लाइक मिले इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहता था। उसे नहीं पता था कि उसका ये शौक एक दिन उसके लिए ही मौत का कारण बन जाएगा...। ...और ऐसा हुआ भी 16 साल का आदित्य नायक इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो अपलोड करता था। उसने अपने आसपास रहने वाले अपने दोस्तों को बुलाया और घर की छत पर बल्ली से फंदा बनाया और स्टूल रखकर चढ़ गया। लटकने का ड्रामा करने लगा तो स्टूल फिसल गया....घटनाक्रम देख मौजूद बच्चे भाग गए और गला कसने से आदित्य की मौत हो गई। 

लालच से बढ़ता ट्रेंड

असल में सोशल मीडिया पर जो वीडियो अपलोड होते हैं और उनके लाइक्स बढ़ते हैं तो लाइक्स के बदले बैंक खाते में पैसा आता है। इस लालच में आकर युवाओं में एक ट्रेंड सा बन गया है और वह दूसरे कामों के प्रति रुचि नहीं रख रहे हैं, क्योंकि बगैर मेहनत किए वह कम समय में अिधक पैसा कमाना चाहते हैं, जबिक उन्हें यह नहीं पता कि इस शौक से उनका घर नहीं चलने वाला है।

वीडियो बनाने और देखने वाले हो गए फालतू

सोशल मीडिया की वजह से लोग फालतू हो गए हैं। महिलाएं भी कुछ कम नहीं है। घर में खाना बनाते-बनाते उट-पटांग वीडियो बनाकर अपलोड कर रही है, इससे घर की निजता भी सार्वजनिक हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने वाले भी फालतू और इसे देखने वाले कीमती समय बिगाड़ने वाले भी निकम्मे हो गए हैं। जो उम्र इनकी काम-धंधा या किसी हुनर को अपनाने की है, उस उम्र में ये लोग समय को जाया कर रहे हैं।

खुद की अपहरण की झूठी कहानी बनाई

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का एक और किस्सा सामने आया, जिसमें युवक को पबजी खेलने का बहुत शौक चढ़ा था। उसे इतनी बुरी लत लग गई है कि उसने पबजी के चक्कर में काम-धंधा छोड़ दिया है। बिगड़ैल युवक ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनाई। उसने अपने कपड़े ुतारे, हाथ-पैर रस्सी से बांधे, टाइमर लगाकर तस्वीर खींची और घरवालों को भेज दी। एक वाइस कॉल भी आवाज बदलकर भेजा, जिसमें कहा कि तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में है, उसे छुड़वानी है तो 4 लाख रुपए देना होंगे। फोटो में लड़के हाथ-पैर बंधे हुए और मुंह पर सेलो टेप चिपका हुआ था।


Post a Comment

Previous Post Next Post