कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए पंचायत चुनाव को टाला जाना चाहिए

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। ऐसे में व्यक्तिगत राय यह है कि पंचायत चुनाव को टाला जाना चाहिए। कोरोना काल में अन्य राज्यों में पंचायत चुनाव के अच्छे नतीजे सामने नहीं आए हैं।

 मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों में OBC आरक्षण के मसले पर अदालती पेंच के बाद अब चुनावों को टालने की मांग भी उठने लगी है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट खतरनाक तरीके से संक्रमित करने की ताकत रखता है। अन्य राज्यों में पंचायत चुनावों के अनुभव अच्छे नहीं रहे हैं।  मेरी व्यक्तिगत राय में पंचायत चुनाव को टाला जाना चाहिए। 

डॉ. मिश्रा नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं है। लोगों की जान हमारे लिए पहली प्राथमिकता है। पंचायत चुनावों का हमारा जो पूर्व अनुभव है, अन्य प्रदेशों में चुनाव हुए थे, उनसे लोगों की सेहत को काफी नुकसान हुआ था। मेरी व्यक्तिगत राय यह है कि कोरोना की दहशत को देखते हुए चुनावों को टाला जाना चाहिए। 

सरकार के लिए लोगों की जान महत्वपूर्ण है

डॉ. मिश्रा ने विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 32 नए केस मिले हैं। पूरे प्रदेश में इस समय कोरोना के 209 एक्टिव केस हैं। सरकार के लिए लोगों की जान महत्वपूर्ण है। मेरी राय निजी थी। दिल्ली में कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। मुंबई में भी थर्टी फर्स्ट की पार्टियों को प्रतिबंधित कर दिया है। मेरी व्यक्तिगत राय है कि चुनाव नहीं होना चाहिए। 

कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद नहीं होंगे

डॉ. मिश्रा ने यह साफ किया कि प्रदेश में कोरोना को काबू करने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिम, थिएटर, मल्टीप्लेक्स में 18 साल से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश नहीं होना चाहिए। हमारा मानना है कि ओमिक्रॉन की आहट में, कोरोना की दहशत में, इन जगहों को 18 साल से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश प्रतिबंधित रहे। इसके बाद भी कोचिंग के संचालक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कोचिंग चला सकते हैं। 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post