चाइल्ड पोर्नोग्राफी : 100 देशों तक फैला जाल, जांच में जुटी सीबीआई
बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल में बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम के मामलों में 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, इन दिनों केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ काफी एक्टिव है और लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक, चाइल्ड पोर्नोग्राफी का खेल 100 देशों से जुड़ा है, जिसकी जांच में सीबीआई जुटी हुई है।
सीबीआई ने इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी यानी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसईएम) को फैलाने के मामले में 14 राज्यों के 76 ठिकानों पर छापेमारी की है। अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण एवं उत्पीड़न के मामले में शामिल 83 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं. छापेमारी भी इन्हीं की जांच के लिए की जा रही है।
आंकड़ों पर नजर: एनसीआरबी के 2020 के आंकड़ों से पता चलता है कि 2019 की तुलना में बच्चों के खिलाफ हुए साइबर अपराधों (सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत पंजीकृत) में 400 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इसके मुताबिक 2019 में बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों के 164 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2018 में बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों के 117 मामले सामने आए थे। इससे पहले 2017 में ऐसे 79 मामले दर्ज किए गए थे।
ऐसे रखें बच्चों को सेफ : एक तरफ जहां भारत सरकार लगातार एडल्ट कंटेंट सर्च पर लगाम कसने की कोशिश कर रही है। वहीं, देश में ऑनलाइन पोर्न सर्च का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आज इंटरनेट की पहुंच बच्चों से लेकर सभी के पास है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बच्चों पर नजर रखें और देखें कि कहीं वे भी एडल्ट कंटेंट सर्च के चंगुल में तो नहीं फंस रहे।
अपने कम्प्यूटर में करें ये सेटिंग : अगर आप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूज करते हैं, तो कंपनी की तरफ से फैमिली फीचर दिया गया है। इसके जरिए आप बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं। इसके लिए आपको फैमिली फीचर को सेट करना होगा।
ये गूगल टूल करें यूज : गूगल ने ‘गूगल लिंक ऐप’ जारी किया है। यह ऐप आपको ये बताने में मदद करता है कि आपके बच्चे अपने एंड्रॉइड मोबाइल पर क्या सर्च कर रहे हैं। यह ऐप आपको इसकी भी जानकारी देता है कि आपके बच्चे कितना समय ऑनलाइन और सोशल मीडिया पर गुजार रहे हैं।
Post a Comment