इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में 13 दिसंबर की शाम को तेज रफ्तार बाइक सवार एक युवक सड़क किनारे पड़ी मिट्टी के ढेर से टकराकर हादसे का शिकार हो गया। घायल युवक का नाम कृष्णा कुमार वर्मा (30) है, जो सोमनाथ की जूनी चाल का निवासी है। हादसे के बाद कृष्णा को सिर, कंधे और पैर में गंभीर चोटें आईं। उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
युवक के छोटे भाई कुणाल वर्मा ने बताया कि कृष्णा उनके बड़े पिता का बेटा है और साथ ही रहता है। वह पेंटिंग का काम करता है और तुलसी नगर में उसकी साइट चल रही थी। घटना के दिन वह तुलसी नगर से काम खत्म करके घर लौट रहा था। हादसे के समय कृष्णा के पीछे उसके कुछ परिचित भी मौजूद थे। उन्होंने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर उसे एमवाय अस्पताल पहुंचाया। घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में साफ दिखा कि कृष्णा तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। उसने पहले एक कार को ओवरटेक किया और फिर दूसरी कार को ओवरटेक करने की कोशिश में बाइक का संतुलन खो दिया। इसके बाद बाइक मिट्टी के ढेर से टकराकर पलट गई।
घटना के बाद एक और समस्या सामने आई, जब कृष्णा का मोबाइल फोन और पर्स गायब पाया गया। कुणाल ने बताया कि उन्होंने मोबाइल और पर्स के बारे में खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। मोबाइल फोन बंद आ रहा है, और इस मामले की जानकारी वे पुलिस को देंगे ताकि लापता सामान मिल सके। खजराना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बाइक की तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण हो सकती है। वहीं, कृष्णा के पर्स और मोबाइल के गायब होने को लेकर भी जांच की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
Post a Comment