भोपाल। चुनावी साल में किसानों/ किसानों के समूह को तीन हार्सपावर या अधिक क्षमता के स्थायी कृषि पंप कनेक्शन देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को कैबिनेट बैठक में अनुमोदन किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में कैबिनेट बैठक हुई। मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना लागू होने के दो साल तक प्रभावशील रहेगी। पहले साल योजना के अंतगत् 10 हजार पंपों का लक्ष्य रखा गया है। योजना में किसान/ किसानों के समूह को तीन हार्सपावर या अधिक क्षमता के स्थायी पंप कनेक्शन के लिए वितरण कंपनी द्वारा अधिकतम 200 मीटर दूरी तक 11 केव्ही लाइन का विस्तार एवं वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा एवं लाइन का विस्तार केबल के माध्यम से किया जाएगा। विद्युत अधोसंरचना विकास के खर्च का 50 प्रतिशत राशि किसान/किसानों के समूह, 40 प्रतिशत राज्य सरकार और 10 प्रतिशत राशि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा वहन की जाएगी। योजना के अंतर्गत  अधोसंरचना विस्तार का कार्य, समस्त सामग्री सहित विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जाएगा। साथ ही पंप कनेक्शन के लिए स्थापित लाईन, ट्रांसफार्मर आदि का संधारण (मेंटेनेंस) भी वितरण कंपनी द्वारा किया जायेगा।

1535 करोड़ से अधिक की राशि एकात्म धाम परियोजना के लिए स्वीकृत

कैबिनेट में ओंकारेश्वर में एकात्म धाम परियोजना अंतर्गत आचार्य शंकर संग्रहालय अद्वैत लोक एवं मांधाता पार्किंग के निर्माण के लिए 1535 करोड़ 79 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। ईपीसी-1 के लिए प्रयुक्त एफआईडीआईसी डाक्यूमेंट आधारित टेंडर को एकात्म धाम परियोजना के अन्य चरणों में परियोजना घटकानुसार परिवर्तन कर क्वालिटी ऑफ कास्ट आधार पर ईपीसी मोड में निविदा आमंत्रित करने की अनुमति प्रदान की गई।  आदि शंकराचार्य संग्रहालय "अद्वैत लोक" अंतर्गत निर्माण एवं संचालित की जाने वाली गतिविधियों यथा कला एवं प्रादर्शो का प्रदर्शन, डायरोमा, नौका विहार, श्रष्टि गैलरी, हाई स्क्रीन थिएटर, लाईट एवं साउंड शो इत्यादि के डिजाइन का कार्य पूर्ण होने के उपरांत इनका आयटम रेट अथवा अन्य प्रचलित मान्य पद्धति से निविदा आमंत्रित कर ईपीसी-2 के अनुबंध में नोवेट करने की अनुमति प्रदान की गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post