जयपुर। जयपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। गांव से मिलने के बहाने दोनों आरोपी परिचित घर आए थे। घर में नाबालिग को अकेला पाकर दोनों ने उसके साथ रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। शिवदासपुरा थाने में पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (चाकसू) अजय कुमार शर्मा कर रहे है।
पुलिस ने बताया
कि सांगानेर निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 15 साल की बेटी के साथ
गांव से आए परिचित सुधीर व श्रवण ने गैंगरेप किया है। 29 मई को उनके रिश्तेदार की शादी
थी। घर पर नाबालिग बेटी को अकेला छोड़कर परिवार शादी में गया था। शाम करीब 5 बजे गांव
से आए दोनों आरोपी परिचित मिलने के बहाने उसके घर आए। घर पर नाबालिग बेटी को अकेला
पाकर दोनों की नीयत बिगड़ गई।
दोनों आरोपियों परिचित ने नाबालिग
बेटी के साथ गैंगरेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डरा-धमकाकर दोनों
आरोपी वहां से भाग निकले। नाबालिग बेटी के गुमशुम रहते देखकर परिजनों ने पूछा। दबाव
बनाकर पूछने पर नाबालिग बेटी ने आपबीती सुनाई। गांव से आए दोनों आरोपी परिचितों की
करतूत का पता चलने पर पीड़िता के पिता ने थाने जाकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पॉक्सो
एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment