उज्जैन। कवि कुमार विश्वास आज बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुचे, यहां उन्होंने गर्भगृह से बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया और महाआरती मे भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेकर विश्व कल्याण की कामना भी की।

महाकालेश्वर मंदिर में आज दर्शन के लिए श्रद्धालु देर रात से कतार में लगे हुए नजर आए। अलसुबह उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मंदिर के पट खोले गए और उसके बाद भस्मारती की शुरूआत हुई। इस भव्य भस्म आरती के दर्शन करने दूर-दराज से आए श्रद्धालु दरबार में उपस्थित हुए। बाबा महाकाल की भस्मारती से पहले बाबा को जल से स्नान करवाया गया। उसके बाद दूध, दही, घी, शहद और फलों के रसों से बने महापंचामृत से अभिषेक किया गया। अभिषेक करने के बाद भांग और चन्दन से भोलेनाथ का आकर्षक और भव्य श्रंगार कर उन्हें वस्त्र धारण कराये गए। बाबा का श्रंगार करने के बाद उन्हें भस्म चढ़ाकर झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े और शंखनाद आदि के साथ उनकी आरती की गई।

क्या कहा कुमार विश्वास ने...

कुमार विश्वास ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि वह बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने समय समय पर आते रहते हैं। उनका महू में कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। उसी में सम्मिलित होने से पहले बाबा का आशीर्वाद लिया है। कुमार विश्वास ने कहा कि मैं इससे पहले बाबा महाकाल के दर्शन करने सावन के आखिरी सोमवार को आया था। अब फिर यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

महू में अपने-अपने राम कथा का वाचन...

बता दें कि महू के शहर के गैरिसन मैदान पर 14 जनवरी शनिवार को कवि कुमार विश्वास अपने-अपने राम कार्यक्रम में राम कथा का वाचन करेंगे। ये इस कथा का आयोजन संस्कृति विभाग करा रहा है। इस कथा का उद्देश्य युवाओं को आध्यात्म के प्रति रुझान बढ़ाने और जागरुक करने का है। वहीं, इसे लेकर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि कवि कुमार विश्वास महू में पहली बार रामचरितमानस और रामायण के प्रसंग का वाचन करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post