जवाबदेही.इंदौर। ठगोरों की गैंग अब ऑनलाइन ठगी का नया तरीका अपना रही है। पहले वो आपके मोबाइल पर वाट्सएप पर इमेज भेज रहे है, जो विद्युत मंत्रालय के नाम से है, जिसमें आपके बिजली का बिल बकाया होने की जानकारी दे रहे हैं। इस इमेज में मोबाइल नंबर (हेल्प लाइन नंबर) 09348069931 दिया है, जिस पर कॉल करने पर आपका बिजली का बिल अपडेट हो जाएगा। उक्त नंबर पर बात करने पर सामने वाला एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहता है, जिस पर एनिडेस्क सॉफ्टेवेयर से संबंधित जानकारी आ रही है। यदि आपने सावधानी नहीं बरती तो आपके खाते से रुपए निकलना तय है। इसलिए सावधान रहिए।


हमारे whatsapp group से जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें


 

Post a Comment

Previous Post Next Post