भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बैरसिया नगर पालिका की वाटर फिल्टर प्लांट का काम देख रही कंपनी का इंजीनियर फिल्टर प्लांट से एक ट्रक भरकर स्क्रैप चुरा कर ले जाते पकड़ाया है। बैरसिया पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है।
बैरसिया पुलिस
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैरसिया नगर पालिका में नीलगिरी बिल्डर्स कंपनी
को वाटर फिल्टर प्लांट की स्थापना और मेंटनेंस का काम मिला था। कंपनी का कॉन्टेक्ट
खत्म हुआ तो कंपनी का इंजीनियर शशीकांत पवार प्लांट से एक ट्रक भरकर स्क्रैप चुराकर
ले जाने लगा। इसकी सूचना नगर पालिका सीएमओ
को लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नगर पालिका के सीएमओ जाहिद अली
की शिकायत पर कंपनी के इंजीनियर शशीकांत पवार पर चोरी का केस दर्ज कर स्क्रैप से भरे
ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने चोरी कर ले जा रहे स्क्रैप की कीमत ढाई लाख
रुपए बताई है।
पहले रिश्वत
लेते लोकायुक्त ने पकड़ा था
शशीकांत पवार
इससे पहले बैरसिया नगर पालिका में संविदा पर उपयंत्री था। इसे आठ साल पहले लोकायुक्त
ने इसको रिश्वत लेते ट्रैप किया था। जिसके बाद से शशीकांत को नगर पालिका से हटा दिया
गया था। वहीं नगरपालिका से हटाए जाने के बाद यह नीलगिरी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड
के लिए काम कर रहा था और यह कंपनी बैरसिया नगरपालिका के फिल्टर प्लांट की स्थापना और
उसके मेंटेनेंस का काम कर रही थी।
सांठगांठ में
शामिल अधिकारियों पर भी हो कार्रवाई
वहीं, इस मामले में स्थानीय लोगों
ने भ्रष्ट इंजीनियर की तैनाती पर सवाल उठाए है। समाजसेवी नरेंद्र शर्मा ने कहा कि रिश्वत
लेते पकड़े जाने के बाद फिर निगम में तैनाती कैसे हुई है। आज ढाई लाख रुपए का स्क्रैप
चोरी करते पकड़ा गया है। ऐसे में सवाल यह है कि अब तक क्या क्या चोरी किया गया होगा।
इसकी पूरी जांच होना चाहिए। इस मामले में सांठगांठ में शामिल अधिकारियों पर भी कार्रवाई
होना चाहिए। उन्होंने इंजीनियर को तुरंत गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने की मांग की है।
Post a Comment