इंदौर। इंदौर के छत्रीपुरा और मल्हारगंज इलाकों के तीन मंदिरों से भगवान की मूर्तियां उखाड़ दी। असामाजिक तत्वों द्वारा की गई इस करतूत की सूचना मिलते ही मंदिरों के बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और रहवासी जमा हो गए। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंची। यहां पुलिस ने मामले के को नियंत्रण में लिया। वहीं हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी में एक युवक मंदिर में तोड़फोड़ करता दिख रहा है। पुलिस आरोपी बदमाश और अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।
Post a Comment