इंदौर। इंदौर में एक कार कंपनी के नाम से ठगी करने वाले मैनेजर के खिलाफ राउ पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। मैनेजर पर कुछ माह पहले ही संयोगितागंज पुलिस ने भी केस दर्ज किया था। उसके खिलाफ लसूडिया और बाणगंगा थाने में भी शिकायत दर्ज की गई थी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
राउ पुलिस के
मुताबिक राहुल ठाकुर निवासी किशनगंज,अमन सोलंकी बिजलपुर और गोपाल मीणा निवासी बाबूलाल
नगर की शिकायत पर अक्षय जैसवाल निवासी नीलगिरी अपार्टमैंट कालिंदी मिड टाउन देवगुराड़िया
के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। आरोपी जूनी इंदौर इलाके की एक बिल्डिंग
को अपना ठिकाना बनाकर रह रहा था।
ट्रू वैल्यू
में मैनेजर था आरोपी
दरअसल अक्षय
जैसवाल ने कई लोगों के साथ ठगी की है। आरोपी ने रुक्मिणी मोटर्स (ट्रू वैल्यू) ए.बी.
रोड़ राऊ शोरुम से गाड़ी देने की बात कही थी। जिसमें सभी से लाखों रुपए लेकर रुक्मिणी
मोटर्स की ही रसीद थमा दी थी। लेकिन महीनों बीतने के बाद भी कस्टमर को कारों की डिलीवरी
नहीं की। कंपनी की ओर से अक्षय के खिलाफ पूर्व में भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई
गई थी। लोगों को उसके कंपनी में नौकरी नहीं करने के बारे में भी बताया गया था। पीड़ित
पक्ष ने वरिष्ठ अफसरों से इस मामले की शिकायत की थी।
कंपनी के जनरल
मैनेजर ने कराया केस
संयोगितागंज थाने पर कुछ माह
पहले कंपनी के जनरल अकाउंट मैनेजर प्रफुल्ल राघव ने अक्षय जैसवाल और राजेश गंगराड़े
के खिलाफ करीब 54 लाख रुपए से अधिक की राशि का गबन करने के मामले में केस दर्ज कराया
था। अकाउंट मैनेजर ने बताया था कि जब उन्होंने अकाउंट की जांच की तो अक्षय और राजेश
के द्वारा कंपनी के दस्तोवेजों का उपयोग करते हुए कई लोगो से पेमेंट लेकर उसे कंपनी
में जमा नही कराया था। जिसके बाद पुलिस ने अक्षय और उसके साथी को पकड़कर जेल भेजा था।
इसके पहले लसूडिया और बाणगंगा थाने पर भी अक्षय की शिकायत पहुंची थी। बताया जाता है
कि इंदौर के बाहर भी अक्षय ने लोगों के साथ कार दिलाने के नाम पर ठगी की है।
Post a Comment