सीहोर। सीहोर पुलिस ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला नाबालिग चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जिले के थाना पार्वती के जनपद पंचायत ब्लॉक आष्टा में शासकीय मकान में हुई चोरी का खुलासा कर 51 हजार 800 रुपये की नकदी व चोरी गया मंगलसूत्र समेत कुल एक लाख 21 हजार 800 रुपये का माल बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार फरियादी अर्चना सिंह पति अवनीश सिंह ने 17 दिसंबर को थाना पार्वती में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि 16 दिसंबर की शाम करीब 6:00 बजे आष्टा से अपने घर महू इन्दौर गई थी, सुबह घर वापस आने पर देखा की मकान का ताला खुला हुआ था। अलमारी का ताला टूटा हुआ था तथा पर्स में रखी नकदी व गहनें नहीं थे। कोई अज्ञात व्यक्ति सूने घर में रात में घुसकर सामान चोरी करके ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने फरियादी के घर में हुई चोरी के आरोपी की पतासाजी करने के लिए टीम गठित की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से नकदी 51,800 रुपये व चोरी गया मंगलसूत्र और फरियादी के घर का ताला जब्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post