दमोह। दमोह में कोतवाली क्षेत्र के बिलवारी मोहल्ला में समुदाय विशेष के युवक ने शिवलिंग तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
मामले की सूचना
पुलिस को दी गई एएसपी शिवकुमार सिंह के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा
और हालत को संभाला। हालात बिगड़ने के पहले ही पुलिस ने सोनू पिता शकील खान नामक युवक
को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं हिंदू
संगठन के लोग कोतवाली पहुंच गए। ऐसी स्थिति में पहले पुलिस को मंदिर के पास स्थिति
सामान्य करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, उसके बाद जब पुलिस कोतवाली आरोपी को लेकर
पहुंची तो वहां पर हिंदू संगठनों ने पुलिस पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाया। आरोपी की
गिरफ्तारी के बाद ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी शांत हुए।
बताया जा रहा
है कि आरोपी सोनू खान शराब के नशे में था। उसने प्राचीन मंदिर के शिवलिंग को तोड़ा
है। मामले को लेकर मंदिर के पुजारी नीलेश शर्मा और अनुराग यादव ने कोतवाली थाने में
मामला दर्ज कराया है।
इधर भक्त टूटा
शिवलिंग देख आक्रोशित हो गए। इस सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों
में जमकर आक्रोश देखा गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा
कर शांत कराया है।
सूचना मिलने पर दमोह एसपी डीआर
तेनीवार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पार्षद विक्रांत गुप्ता ने कहा
की मामला बेहद गंभीर है। पुलिस को आरोपी पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और यहां सीसीटीवी
कैमरा लगाना चाहिए।
Post a Comment