कटनी। एक तरफ शिवराज सरकार अपनी भांजियों को पढ़ा लिखाकर नाम वाली बनाना चाहती है तो वहीं उनके नुमाइंदे छात्राओं से झाड़ू लगवाकर उन्हें कामवाली बनाने में तुले हुए हैं। ये हम नहीं, बल्कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो बता रहा है, जो कटनी जिले के पिलौंजी माध्यमिक शाला का बताया गया।

बता दें कि वायरल वीडियो में एक बच्ची झाड़ू लगाती दिख रही है। बच्ची हमेशा ऐसे ही झाड़ू से अपनी कक्षा की सफाई करती है। लेकिन उसे क्या पता था कि इस बार उसका वीडियो वायरल हो जाएगा। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने तीन लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूरे मामले पर स्पष्टीकरण पेश करने को कहा है, जिसमे बीआरसी मनोज गौतम, प्रधानाध्यापक धनीराम भूमिया और शिक्षक मौजीलाल पटेल शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post