रतलाम। रतलाम के जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। 15 साल की 10वीं की छात्रा ने हॉस्टल में जहर खा लिया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा दिवाली की छुट्‌टी के बाद वापस हॉस्टल लौटी थी। आज से स्कूल में 10वीं के हाफ ईयरली एग्जाम भी शुरू हो गए हैं।

रीता मड़ईया (15) सैलाना के कलवानी सरवन की रहने वाली थी। JNV कालूखेड़ा में रहकर ही पढ़ाई कर रही थी। घटना 1 नवंबर की रात की है। जहर खाने पर छात्रा को जावरा के अस्पताल लाया गया था। यहां से परिजन रतलाम के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई।

जावरा CSP अभिषेक आनंदर के मुताबिक, पुलिस पता लगा रही है कि छात्रा ने ये कदम क्यों उठाया। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्कूल मैनेजमेंट और छात्रा के क्लासमेट्स से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post