दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में एक अलग तरह का मामला सामने आया है। युवक एक साल से दृष्टिहीन महिला के साथ लिव-इन था। इस दौरान महिला गर्भवती हो गई। आंगनवाड़ी में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ क्योंकि शादीशुदा नहीं था। इस पर चाइल्डलाइन लिव-इन पार्टनरों की शादी कराई, ताकि उन्हें सभी सुविधाएं मिल सके।
दमोह जिला कलेक्टर
के कार्यालय में सोमवार को यह विवाह संपन्न हुआ। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी इस
दौरान मौजूद रहे। उन्होंने नवविवाहित दंपती को शुभकामनाएं दी हैं।
एक साल से रह
रहे थे साथ
तेंदूखेड़ा ब्लॉक के 27 मील गांव
निवासी राघवेंद्र सिंह गोंड एक साल पहले छत्तीसगढ़
के बिलासपुर गए थे। वहां कलंदरी विश्वकर्मा से मुलाकात हुई। कलंदरी दोनों आंखों से
देख नहीं सकती। वह दृष्टिहीन है। राघवेंद्र के कहने पर वह उसके साथ रहने तेंदूखेड़ा
आ गई। दोनों परिवार के साथ रहने लगे। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। राघवेंद्र उसे
आंगनवाड़ी ले गया तो वहां शादी-शुदा नहीं होने की वजह से रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। तब
चाइल्डलाइन को सूचना दी गई। उसके हस्तक्षेप के बाद कलंदरी और राघवेंद्र वैवाहिक बंधन
में बंध गए।
Post a Comment