रीवा। रीवा जिले में सर्विस बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान 12 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि गढ़ से रीवा के लिए लालगांव सड़क मार्ग होते हुए बस जा रही थी। इसी बीच बस अनियंत्रित हुई और सड़क छोड़कर बस नीचे गहरे गड्ढे खेत में जाकर पलट गई। हादसे के बाद राहत कार्य के लिए मनगवां सहित आसपास थाना के पुलिस पहुंची। घायलों को बस से निकालने के लिए सबसे पहले नजदीकी मनगवां थाना प्रभारी जेपी पटेल पुलिस बल के साथ पहुंचे और फंसे सभी घायलों को क्षेत्र के ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले इसी मार्ग के सुहागी पहाड़ के पास एक बस पलटी थी, जिसमें कुछ लोगों की मौत के साथ कई लोग घायल हुए थे। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post