देवास। देवास-इंदौर सडक़ मार्ग पर शिप्रा में नए पुल के समीप एक युवक का शव सोमवार शाम को उतराता हुआ मिला। यह देख पुल के ऊपर लोगों की भीड़ लगने लगी। सूचना मिलने पर औद्योगिक पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय नाविकों, तैराकों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। शव एक युवक का है जिसने टी शर्ट व पैंट पहन रखा है। एसआई जितेंद्र यादव ने बताया युवक के दाहिने हाथ पर रावण गुदा हुआ है। शव को नगर निगम के शव वाहन की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। औद्योगिक पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त के लिए विभिन्न थानों में संपर्क कर गुमशुदगी के बारे में पता किया जा रहा है, वहीं सोशल मीडिया की भी मदद ली जा रही है। मृतक के फोटो, हाथ पर गुदे रावण आदि के फोटो विभिन्न ग्रुपों पर पोस्ट किए गए हैं, मृतक की उम्र 25-30 साल के आसपास है। उम्मीद है कि जल्द पहचान हो जाएगी। प्रथमदृष्टया डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है, हालांकि वस्तुस्थिति पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि शिप्रा नदी में कभी एक पखवाड़े तो कभी एक-डेढ़ माह के अंतराल में किसी न किसी का शव मिल जाता है। कई बार पुल से छलांग लगाने वालों को स्थानीय तैराकों द्वारा बचाया भी गया है।
फ्रीजर में रखवाया गया शव
एएसआई निलेश राणा ने बताया अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, इसलिए पीएम नहीं करवाया गया है। शव को जिला अस्पताल के पीएम रूम में उपलब्ध फ्रीजर में रखवाया गया है।
Post a Comment