काम-धंधा छोड़ मोबाइल में व्यस्त रहने लगे लोग
जवाबदेही @ इंदौर
शायद मोबाइल बनाने वाले ने भी सोचा नहीं होगा कि वह जो आविष्कार कर रहा है, उसका उपयोग लोग अपना जीवन आसान बनाने की बजाए, उलझनों वाला कर लेंगे। क्योंकि मोबाइल अब लोगों का जीवन बर्बाद करने लग गया है। अभी इंदौर में जो घटनाक्रम हुआ, जिसमें चार जिंदगियां एक साथ खत्म हो गई। कारण ऑनलाइन एप से उठाया कर्ज व्यक्ति चुका नहीं पाया और पूरे परिवार सहित आत्मघाती कदम उठा लिया।
मोबाइल लोगों के घरों में विलेन का रोल अदा कर रहा है, क्योंकि वह किसी को आपस में मिलने ही नहीं दे रहा है। जितने घर में सदस्य उतने मोबाइल। आज हालात ये हो चुके हैं कि 8 साल के बच्चे का भी अपना मोबाइल है। बड़े शान से मां-बाप भी बोल रहे हैं कि हमारा बच्चा स्मार्ट फोन चला लेता है। वह यह नहीं समझ रहे हैं कि उस बच्चे की जिंदगी खराब कर देगा यह स्मार्ट फोन। मोबाइल पर अश्लीलता परोसी जा रही है। हजारों एप स्मार्ट फोन में मौजूद है। दिनभर लोग काम-धंधा छोड़कर मोबाइल में ही लगे रहते हैं।
सरकार को इस विषय पर गंभीरता के सोचने की जरूरत है। जिस तरह चीन में अपना इंटरनेट है, वहां लोग वही देख पाते हैं जो सरकार दिखाना चाहती है। लेकिन हमारे यहां हर बात की आजादी है। जो उम्र पढ़ने-लिखने की है, उस उम्र में बच्चे पोर्न वीडियो देखने लग गए हैं। बढ़ते अपराधों के पीछे मोबाइल ही कारण बनकर सामने आ रहा है। सोशल मीडिया के इतने दीवाने हो गए हैं कि अनजाने लोगों को दोस्त बना रहे हैं। दोस्त बनने के बाद धीरे-धीरे शुरू होने वाली बातें प्रेम-प्रसंग तक पहुंच रही हैं। शादी-शुदा महिलाएं और पुरुष अपनी गृहस्थी दांव पर लगाकर अवैध संबंध स्थापित करने लग गए हैं। मामला पकड़ में आने के बाद या तो प्रेमी को रास्ते हटाने के लिए उसकी हत्या की जा रही है या फिर पति की या फिर पति, पत्नी की हत्या कर रहा है। कुल मिलाकर कारण मोबाइल ही सामने आता है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन लोग इस विलेन को घर से बाहर करने के विषय में सोच ही नहीं रहे हैं।
ऑनलाइन लोन की आदत
ऑनलाइन लोन को लेकर लोगों में बड़ी जिज्ञासा है, खासकर उन युवाओं में जो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है और पढ़े-लिखे हैं भी तो भी वह इन ऑनलाइन लोन के चक्कर में खुद को उलझा रहे हैं। वहीं कई तरह के फ्रॉड भी हो रहे हैं। कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोगों ने अनजान लोगों को अपने मोबाइल पर आया ओटीपी बता दिया और उनके खातों से रुपए निकल गए।
ऑनलाइन जुए पर लगे रोक
टीवी, मोबाइल पर, यू-ट्यूब पर हमारे देश के फिल्मी हीरो-हिरोइन और सेलिब्रिटी जुआं खेलने के लिए विज्ञापन कर रहे हैं। ऑनलाइन ताश पत्ती के जुएं के साथ-साथ अब ऑनलाइन कैसिनो पर जुआ खिलवाया जा रहा है। कई लोग काम-धंधा छोड़ 24 घंटे जुआ खेलने में लगे हैं। इस पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई जा रही है, जबकि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ऑनलाइन सट्टेबाजी पर नियंत्रण के लिए बड़ा कदम उठाया है और चेतावनी जारी करके ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद विज्ञापन पर जुआ खेलने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जो गलत है।
लोगों को जुआ खेलने की लगी आदत, पोर्न वीडियो पर खर्च हो रहा डेटा
घातक है ऑनलाइन एप से लोन लेना
सोशल मीडिया पर कई ऑनलाइन एप द्वारा लोगों को तुरंत लोन दिए जाने को लेकर लिंक भेजी जा रही है। कई लोग खासकर युवा इन लिंक को खोलकर या खुद ही सर्च कर लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं। इसमें संबंधित का आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पेन कार्ड, परिचितों के मोबाइल नंबर आदि लेकर तुरंत लोन पास कर उनके अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। फिर कुछ ही दिनों बाद ही तगड़े ब्याज के साथ रिकवरी के लिए दबाव बनाया जाता है। यह दबाव केवल वॉट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए बनाया जाता है। ये गिरोह अलग-अलग मोबाइल नंबर से लगातार परेशान करते हैं। राशि नहीं भरने पर संबंधित का फोटो किसी अन्य के साथ (लड़का-लड़की) आपत्तिजनक स्थिति वाला उसे सेंड किया जाता है। साथ ही चेतावनी दी जाती है कि अगर 24 घंटे में राशि नहीं जमा की तो उसके जितने भी कॉन्टेक्ट हैं, सभी पर ये फोटो सेंड कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही फिर संबंधित को उसके सारे कॉन्टेक्ट नंबर व फेसुबक आदि के फोटो भेज दिए जाते हैं और मोबाइल हैक करने की बात कहते हैं। इस तरह की कई शिकायतें इन दिनों साइबर सेल व क्राइम ब्रांच के पास पहुंची हैं।
ऑनलाइन सट्टे की लत में चढ़ा कर्ज चुकाने के लिए स्टूडेंट बना चेन स्नेचर
पलासिया पुलिस ने सौरभ गुप्ता नाम के छात्र को पकड़ा है। आरोपी छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले उसने इलाके में एक महिला के साथ चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी सौरभ ने बताया कि उसे ऑनलाइन सट्टे की लत लग गई थी। इसके कारण वह कर्ज में था। इसे चुकाने के लिए उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी
देशभर में दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह मोबाइल ही है। सस्ते स्मार्ट फोन और मामूली खर्च में हाईस्पीड इंटरनेट डेटा मिलने की वजह से अपराधों में बढ़ोतरी होने लगी है। जो डेटा लोगों को मिलता है, उसमें 80 प्रतिशत डेटा सिर्फ पोर्न वीडियो देखने में खर्च हो जाता है। हालात यह हो चुके हैं कि स्मार्ट फोन यूजर हर दिन इंटरनेट पर 1 से 2 जीबी तक खर्च कर रहे हैं।
Post a Comment