परिजनों को चार लाख की सहायता राशि मिलेगी

भिंड। भिंड जिले में दो सगी बहनों की दीवार गिरने से मौत हो गई। मामला रौन थाना क्षेत्र के ग्राम मोरखी गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव में रात में बिजली गुल होने पर दोनों बच्चियां छप्पर के नीचे चारपाई पर सो रही थीं, रात में अचानक दीवार गिरी और दोनों उसकी चपेट में आकर काल के गाल में समा गईं।

घटना की जानकारी लगते ही लहार एसडीएम व पुलिस अफसर मौके पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि मोरखी गांव में रहने वाली अनामिका (11) और अंजली (5) की बुधवार रात दीवार गिरने से मौत हो गई। बच्चियां पिता अंगद सिंह दौहरे के पास सो रही थीं। लेकिन रात में अचानक बिजली बंद हो गई, जिसके चलते पिता ने बेटियों को आंगन में चारपाई पर सुला दिया। बच्चियां जिस छप्पर के नीचे सो रही थीं, वहां की दीवार कच्ची मिट्टी की थी, दोपहर के वक्त हुई बारिश से दीवार भीगी थी और पूरी तरह से खराब थी। रात को 1 से 2 बजे के बीच अचानक दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में दोनों बच्चियां आ गईं। पिता ने तत्काल पड़ोसियों को बुलाकर मिट्टी हटाई और बेटियों को देखा लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर लगते ही लहार एसडीएम आरए प्रजापति मौके पर पहुंचे। बच्चियों  के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

वहीं, परिजनों ने बताया कि दोनों बेटियों को छोड़कर मां अपने पिता के घर हैदलपुरा, जालौन गई थी। मां के साथ ही बच्चियों का छोटा भाई अक्षय और बहन ट्विंकल भी गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post