दमोह। दमोह जिले में नवरात्र पर्व पर आकर्षक साज सज्जा के साथ देवी प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। इस साल पंडाल में कूनो नेशनल पार्क के चीतों की झलक देखने को मिल रही है। दमोह के बड़ा पुल पर मां वृषभ वाहनी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा मां गौरी की प्रतिमा रखी गई है, समिति ने पंडाल को कूनो नेशनल पार्क की तर्ज पर सजाया है। साथ ही झांकी के माध्यम से लोगों को पर्यावरण और वन्य प्राणी संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। पूरे जिले में एकमात्र झांकी है, जो लोगों को धर्म के साथ पर्यावरण संदेश दे रही है।

 झांकी सजाने वाले पेंटर राजू यादव ने बताया कि बड़े पुल पर पिछले 85 वर्षों से अधिक समय से मां वृषभ वाहनी की प्रतिमा रखी जा रही है। यहां हर बार एक अलग प्रकार की सजावट होती है, लेकिन इस बार उन्होंने यह सोचा कि  मध्यप्रदेश का नाम चीतों के भारत आने के बाद आज विश्व पटल पर आ गया है।  इसलिए क्यों ना हम इस प्रकार की झांकी बनाएं, जिससे यह झांकी एक अपनी अमिट छाप छोड़ सके और लोगों को पर्यावरण और वन्य प्राणी संरक्षण संदेश भी दिया जा सके। इसलिए उन्होंने जो झांकी सजाई है उसमें दोनों ओर चीतों के पोस्टर लगाए हैं साथ ही जंगल बनाया है, इसके अलावा वह इसमें एक फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीतों को बाड़े में छोड़ने के बाद उनकी फोटो ले रहे हैं। श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रतिमा और झांकी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post