पीछे से ट्रक आया और घसीटता चला गया
जावरा। पेट्रोल पंप के बाहर पत्नी, पति का इंतजार कर रही थी, तभी पीछे से आए ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ड्राइवर ने तेजी से रिवर्स लिया और ट्रक लेकर भाग निकला। यदि कुछ सेकेंड और महिला ट्रक के नीचे रहती तो उसकी जान जा सकती थी, लेकिन उसकी सांसें चल रहीं थी। फिलहाल वह मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती है।
आईए थाना के जांच अधिकारी कमलेश सीनम ने बताया कि आकतवासा के रहने वाले जवाहरलाल रायकवार पत्नी शांतिबाई के साथ बाइक पर कहीं जा रहे थे। जावरा के रतलाम नाका पर पेट्रोल पंप पर रुके। जवाहरलाल पेट्रोल भरवाने पंप पर गया और शांतिबाई बाहर खड़ी होकर इंतजार करने लगी। तभी दूसरी तरफ से झारखंड पासिंग एक ट्रक आया। ट्रक ने पहले महिला को टक्कर मारी, फिर कुछ दूर तक उसे घसीटते हुए ले गया। जब ड्राइवर को इस बात का आभास हुआ तो उसने रिवर्स लिया और भाग गया। महिला के भतीजे जितेंद्र रायकवार की रिपोर्ट पर ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है।
Post a Comment