झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। जीप और कार भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं आठ लोग घायल हुए हैं। मेघनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। 

जानकारी के अनुसार हादसा झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में हुई है। प्राथमिक सूचना के मुताबिक मेघनगर के मॉडल स्कूल के पास जीप और कार आमने-सामने भिड़ गईं। जीप में आठ लोग बैठे थे। सभी ग्राम धामनी के बताए जा रहे हैं। वहीं कार में चार लोग सवार थे। हादसे में गोपाल गणावा ग्राम करमदी, धीरजी डामोर ग्राम गोलारूनड़ा और रामचंद बबेरिया पेटलावद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मेघनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को मेघनदर के सीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post