कुलपति बोली; कृपया सावधान रहें
इंदौर। इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन के नाम से एक बार फिर वाट्स एप पर फर्जी मैसेज का मामला सामने आया है। बुधवार को एक बदमाश ने उनका फोटो वाट्स एप पर लगाकर कुछ फैकल्टी को वाट्स एप मैसेज भेजे। इसकी जानकारी जब उन्हें लगी तो उन्होंने तत्काल सोशल मीडिया पर मैसेज किया कि कोई उनके फोटो का इस्तेमाल करके चेट और चीट करने का प्रयास कर रहा है। इसलिए वे उससे सावधान रहे और उसके मैसेज का जवाब न दे। साथ ही लिखा है कि वह ठीक है और उन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत नहीं है।
Post a Comment