9th में कम नंबर आने से था तनाव में, दसवीं की पढ़ाई में भी नहीं लग रहा था मन

इंदौर। इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में रहने वाले एक छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह परिवार के लोगों ने उसे गमछे से बने फंदे पर लटका हुआ देखा। परिवार के लाेग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र को नौंवी में कम मार्क्स आए थे। इसके बाद वह दसवीं की पढ़ाई ठीक से नही कर पा रहा था। परिवार के लोगों के मुताबिक वह ऑनलाइन गेम खेलने का आदी भी था।

TI पंकज द्विवेदी के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह की है। एमवाय अस्पताल से सूचना मिली थी कि 16 साल के अंकित पुत्र लखन वर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बाद में टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया। अंकित न्यू देवास रोड़ का रहने वाला था और नंदानगर के मैरियट स्कूल में पढ़ाई कर रहा था।

रात में पिता को खिलाया था खाना

अंकित के पिता हाट बाजार में सब्जी बेचने का काम करते हैं। परिवार में दो छोटी बहन है। गुरुवार रात को अंकित ने पिता लखन को अपने हाथों से खाना लाकर दिया था। वह परिवार के लोगों से काफी देर तक बात करता रहा। बाद में वह पीछे कमरे में जाकर सो गया। पिता लखन के मुताबिक अंकित को नौंवी में भी कम मार्क्स आए थे। दसवीं की पढ़ाई उससे ठीक से नही हो पा रही थी। संभवत: इसी कारण से उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस को प्रारंभिंक जांच में ऑनलाइल गेम खेलने की लत होने की जानकारी भी मिली है। पुलिस ऑनलाइन गेम के बिंदु पर धमकी मिलने, ब्लैकमेलिंग या कर्ज को लेकर जान देने की जांच भी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post