भोपाल। मंडला में आदिवासी पति-पत्नी और बच्ची की हत्या कर दी गई। हमलावर महिला का सिर धड़ से काटकर ले गए। परिवार के तीनों सदस्य घर की छत पर सो रहे थे। घटना मोहगांव इलाके के पातादेई गांव की है। मृतकों में नर्मद सिंह (62 वर्ष), पत्नी सुकरती बाई (57 वर्ष) और कुमारी महिमा (12 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post a Comment