किड्स कॉलेज की बस ने स्कूटर सवार तीन लोगों को मारी टक्कर


इंदौर।  सुपर कॉरिडोर पर दिलीप नगर के पास बिजासन माता मंदिर के पीछे किड्स कॉलेज की बस ने स्कूटर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर 1.45 की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कॉलेज बस धार रोड की तरफ से आ रही थी, जबकि स्कूटर सवार एक लड़की और दो लड़के सुपर कॉरिडोर तरफ से क्रॉस हो रहे थे।


समाचार लिखे जाने तक तीनों लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें गांधीनगर थाने के टीआई संतोष यादव ने एंबुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, जबकि क्षेत्र के रहवासी और जनप्रतिनिधियों ने रात्रि में सुपर कॉरिडोर सहित आसपास लाइट व्यवस्था करने व गति अवरोधक बनाने की मांग कई दिनों से उठा रखी है, लेकिन समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post