इंदौर। शहर में एक युवक ने अपनी ही बहन की सहेली से दुष्कर्म किया। जबरदस्ती मांग में सिंदूर भरा और फोटो खींच लिए। फिर ब्लैकमेल करने लगा। लड़की की सगाई भी फोटो भेजकर तुड़वा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भंवरकुआं टीआई संदोष दूधी के अनुसार पालदा में रहने वाली 18 साल की छात्रा ने आरोपी कुणाल पिता राजेश सकंत निवासी शुक्ला नगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता आरोपी की बहन की सहेली है। जिसकी शिकायत पर उसके खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया है।
पीड़िता ने बताया कि 25 फरवरी को आरोपी ने बाणगंगा में रहने वाले उसके मंगेतर को कुछ फोटो भेज दिए। वहीं कुछ फोटो दोस्तों में भी वायरल कर दिए। इसके बाद मंगेतर के परिवार वालों ने फोन पर जानकारी देकर सगाई तोड़ दी। मामले में पीड़िता मंगलवार को थाने पहुंची। यहां आरोपी पर केस दर्ज करवाया। रात में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।
Post a Comment