इंदौर। शासकीय गीतांजलि कन्या महाविद्यालय का सात दिवसीय विशेष शिविर प्राचार्य डॉ. अलका डेविड के मार्गदर्शन में ग्राम गुनगा में 2 मार्च से 8 मार्च तक आयोजित किया गया। समापन सत्र के अवसर पर ग्राम गुनगा की सरपंच एवं जनप्रतिनिधि तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. डेनियल दानी एवं महाविद्यालय की हेड क्लर्क ज्योति केने मौजूद रहे। 

अतिथियों को सात दिवसीय शिविर में आयोजित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों की जानकारी दी गई। अतिथियों द्वारा स्वयं सेविकाओं को प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। शिविर का सफलतापूर्वक संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रतीक्षा सावले एवं डॉ. आराधना वर्मा ने किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post