तीन बदमाशों से 5 लाख रुपए का सामान जब्त
इंदौर। बाणगंगा थाने में 24 मार्च को फरियादी अजय पिता विश्वनाथ कुर्मी निवासी 110, गंगाबाग कॉलोनी ने शिकायत की थी। शिकायत में फरियादी ने बताया था कि वह फोटोग्राफी एवं शादी व अन्य कार्यक्रम मे फिल्मोग्राफी/विडियो शूटिंग करता है। 23 मार्च को को दिन में फरियादी के कुशवाह नगर वाले किराये के मकान में कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर घर में रखा हुआ कैमरा, डीएसएलआर कैमरा, कैमरा लैंस व अन्य कैमरा एसेसरीज कुल कीमती करीबन 5,00,000 रुपए का सामान चोरी कर ले गया है।
बाणगंगा क्षेत्र में हुई उक्त नकबजनी में अज्ञात चोरों की धरपकड़ कर और सामान बरामदगी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
थाना बाणगंगा पुलिस टीम ने घटना स्थल पर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज चैक कर फरियादी को दिखाए। फुटेज में दिखाई दे रहे चोर को उसी के साथ काम करने वाले नौकर नीलेश झा एवं राजेन्द्र कुरील को होना बताया। फरियादी ने बताया कि संदिग्ध नीलेश झा घटना के बाद थाने पर एफआईआर लिखवाने फरियादी के साथ में भी आया था, जो लगातार फरियादी के उपर निगाह रखे हुए हैं। पुलिस ने नीलेश एवं राजेन्द्र कुरील से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना कबूल लिया। चोरी का सामान आरोपी नीलेश झा, राजेन्द्र कुरील एवं दिनेश इंगले द्वारा आपस में हिस्सा कर लेना बताया। मामले में आरोपी नीलेश पिता नंदकिशोर झा और राजेन्द्र पिता रामस्वरूप कुरील दोनों निवासी राजाबाग कॉलोनी इंदौर, दिनेश पिता जगन्नाथ इंगले निवासी पिपल्याराव जगन्नाथ कालोनी इंदौर को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया।
Post a Comment