ऑक्सीजन प्लांट के पास जमा था बायो मेडिकल वेस्ट
मंदसौर। मंदसौर जिला अस्पताल परिसर में बायो मेडिकल वेस्ट मटेरियल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन प्लांट के निकट बड़ी मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट एकत्र कर के रखा गया था, जिसमें अस्पताल के किसी कर्मचारी ने आग लगा दी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे के पीछे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के निकट जहां बायो मेडिकल वेस्ट एकत्रित किया गया था, वहीं पास ही दिव्यांग पुर्नवास केंद्र भी है। हादसे के वक्त यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी।
Post a Comment