घर के बाहर खेल रही दो बहनों की नाले में डूबने से मौत हो गई। शाजापुर के आला उमरोद गांव में पूनम (7) और उसकी बहन आयुषी (5) घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान छोटी बच्ची नाले में गिर गई, जिसे बचाने के लिए बड़ी बहन नाले में कूद गई। दोनों बच्चियों को नाले में डूबता देख साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचा दिया। बच्चों का शोर सुनकर गांव वाले नाले के पास पहुंचे और दोनों बच्चियों को बाहर निकाला। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को दे दिए गए हैं।
Post a Comment