किराना व्यापारी के घर में घुसे गुंडे, महिला ने विरोध किया तो गला रेत दिया
देपालपुर टीआई मीना करनावत के अनुसार बताया कि मृतका दाखाबाई पति शांतिलाल जैन निवासी बेटमा रोड है। पति-पत्नी घर में ही किराने की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार देर शाम शांतिलाल किसी काम से दूसरे गांव गए थे। पत्नी दाखा बाई घर में अकेली थी। पति देर शाम घर लौटा, तो पत्नी की खून सनी लाश घर में देखी।
Post a Comment