फोटो वायरल कर पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी
इंदौर के एरोड्रम इलाके में रविवार देर रात पुलिस को जंगल में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। शव का एक तरफ से चेहरा बुरी तरह से बिगड़ चुका था। वहीं, कपड़ों में तंबाकू और भांग की गोलियां मिली हैं। पुलिस ने फोटो सोशल मीडिया पर डालने के बाद वायरल किए है। टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक रात में सूचना आई थी कि केदार नगर में बबूल के जंगल में उक्त हुलिया का व्यक्ति मृत हालत में मिला है, जिसकी उम्र करीब 40 साल है। शरीर पर ब्लू कलर का फुल पैंट, कत्थई कलर का फुल शर्ट, गले में ब्राउन कलर का मफलर तथा काले रंग की रेगजीन की जरकिन पहने था। दाहिने हाथ की कलाई में स्टील का कड़ा, पैर के पास प्लास्टिक की दो चप्पल मिली हैं। कपड़ों में भांग की गोलियां और तंबाकू का पैकेट भी मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इसके अलावा मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Post a Comment