कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा एक दिन पहले ही लगाई गई पाबंदियों को धता बताते हुए सोमवार को लोग खचाखच भरी लोकल ट्रेन में यात्रा करते नजर आए। मेट्रो रेलवे के डिब्बे भी व्यस्त समय में यात्रियों से भरे हुए नजर आए और लोग दो गज दूरी के नियम का अनुपालन नहीं कर रहे थे। राज्य सरकार ने रविवार को जारी एक आदेश में लोकल ट्रेन में यात्रियों की संख्या सीट क्षमता की आधी कर दी थी। साथ ही, ट्रेन सेवा शाम सात बजे तक सीमित कर दी थी। नये नियम 15 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे।

उपनगरीय ट्रेन दिन में, पूर्व रेलवे के व्यस्त सियालदाह और हावड़ा डिविजन में यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। कुछ लोग डिब्बों के अंदर अपनी जगह बनाने के लिए एक दूसरे को धकेल रहे थे। खड़गपुर डिविजन में भी यही स्थिति रही। पूवीर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि उपनगरीय ट्रेन मौजूदा समय सारिणी के मुताबिक सुबह पांच बजे (स्रोत स्थल) से शाम सात बजे (गंतव्य) तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post