21 दिन में 29 मौतें थीं, लेकिन अब 5 दिन में ही 35 की गई जान
भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर जानलेवा नहीं होगी, इसे पिछले 5 दिन के आंकड़े झुठला रहे हैं। मध्यप्रदेश में पांच दिन में 35 संक्रमितों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी, जबकि 1 से 21 जनवरी के बीच 29 मौतें हुई थीं। 21 जनवरी को सबसे ज्यादा 11 हजार 275 नए केस मिले थे। नए केसों में जरूर कमी आई है। बड़े शहर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना के नए केस 30 से 891 तक घट गए हैं, लेकिन छोटे शहरों में केस बढ़े हैं। शाजापुर, आगर, झाबुआ, रायसेन, बैतूल जैसे जिलों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
प्रदेश में 26 जनवरी को 9532 नए केस मिले। 21 जनवरी में 11,275 केस मिले थे। यानी पांच दिन में 1744 तक केस कम हैं, लेकिन पांच दिन से लगातार हो रही संक्रमितों की मौत चिंता बढ़ा रही है।
ऑक्सीजन सपोर्ट मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा
दूसरी ओर ऑक्सीजन सपोर्ट मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। प्रदेश में अभी 1139 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती है। इनमें से 410 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। भोपाल में 120 और इंदौर में 66 संक्रमित ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।
22 और 25 जनवरी को 8-8 मौतें हुईं
प्रदेश में 1 से 21 जनवरी के बीच 29 संक्रमितों ने दम तोड़ा। इसके बाद केस घटने लगे, लेकिन मौत की रफ्तार बढ़ गई। 22 जनवरी को 8, 23 जनवरी को 6, 24 जनवरी को 7, 25 जनवरी को 8 और 26 जनवरी को 6 संक्रमितों की मौत हुई। पांच दिन में मरने वालों का आंकड़ा 35 हो गया।
51 जिलों में मिले नए संक्रमित
प्रदेश के 51 जिलों में नए संक्रमित मिले हैं। आगर में 42, अलीराजपुर में 37, अनूपपुर में 43, अशोकनगर में 76, बालाघाट में 88, बड़वानी में 84, भिंड में 26, बुरहानपुर में 12, छिंदवाड़ा में 86, देवास में 72, डिंडौरी में 40, गुना में 82, हरदा में 49, कटनी में 56, खंडवा में 73, मंडला में 88, मंदसौर में 11, नीमच में 85, निवाड़ी में 66, पन्ना में 26, राजगढ़ में 42, सतना में 4, शहडोल में 98, शाजापुर में 28, श्योपुर में 43, सीधी में 76, सिंगरौली में 39, टीकमगढ़ में 28, उमरिया में 79 केस मिले।
Post a Comment