गारमेंट्स शॉप में ऊनी कपड़े जलने से उठीं लपटें

लोगों में अफरा-तफरी

इंदौर। राजबाड़ा में गारमेंट्स की दुकान में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। इमारत से तेज लपटें उठीं और आसपास का क्षेत्र धुएं से पट गया। लोगों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। एक घंटे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया गया। दुकान में ऊनी कपड़े भी भरे हुए थे।

फायर बिग्रेड के मुताबिक कंट्रोल रूम पर 1 बजे सूचना मिली कि शिव विलास पैलेस के पास अग्रवाल स्टोर्स में आग लगी है। यहां तलघर में शॉर्ट शर्किट होने की वजह से काफी धुआं फैल गया। यहां गांधी हॉल से दमकल टीम ने पहुंचकर आग पर काबू करना शुरू किया। करीब दो टैंक पानी डालकर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। फायर अधिकारियों के मुताबिक आग तो बुझ गई है, लेकिन अंदर से लगातार कपड़ों के कारण धुआं निकल रहा है।

ट्रैफिक को डायवर्ट किया

आग लगने की वजह से आसपास के व्यापारियों ने दुकान से सामान हटाना शुरू कर दिया था। इसके बाद फायर बिग्रेड ने करीब दो टैंक पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। फायर बिग्रेड के अधिकारियों के मुताबिक आग तलघर में लगी थी। इसमें ऊनी कपड़े होने की वजह से काफी धुआं उठा। यहां पर एमजी रोड और यातायात थाने की पुलिस ने घटना के दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया। इसमें कई वाहन चालक उलझते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post