आशंका : सनसनीखेज हत्याकांड का मामला

पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में दिखे बाइक पर दो संदिग्ध

इंदौर। बुधवार सुबह आंखों में मिर्च पाउडर डालकर सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया गया। यह हत्याकांड दो थानों की सीमा के बीच हुआ। पुलिस की जांच  में प्रारंभिक तौर पर यह सामने आया कि युवक डेढ़ साल पहले इंदौर रहने आ  गया  था और उस पर लाखों रुपए कर्ज होने की बात सामने आई है। लेनदार उसे लगातार कॉल करते थे। पुलिस को आशंका है कि इसी वजह से उस पर  व हमला हुआ है। वही पारिवारिक मामले में भी पुलिस ने जांच शुरू की है। इधर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर हत्या के समय दो संदिग्ध जाते दिख रहे है।

एएसपी शशिकांत कनकने के मुताबिक वाल्मीकि नगर में रहने वाले आकाश मिरकिया की बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आकाश के बारे में जानकारी इकट्‌ठा करना शुरू कर दी है। पता चला कि आकाश ने उज्जैन में कई लोगों से कर्ज लिया था, जो वह नहीं दे पा रहा था।  करीब डेढ़ साल पहले वह उज्जैन से अपने परिवार को छोड़कर इंदौर आ गया था। यहां शेयर मार्केट का काम करने लगा। इसी बीच पत्नी की देवास के निजी अस्पताल में नौकरी लग गई। जिसमें वह एमआईजी के पास पत्नी को हर सुबह बस स्टॉप तक छोड़ने जाता था। पुलिस को आकाश के मोबाइल से कई रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें लेन देन का जिक्र है। फिलहाल नंबरों के आधार पर सभी से पूछताछ करने में जुट गई है।

  • फुटेज में आते जाते दिखाई दिया आकाश

 


पुलिस ने वाल्मीकि नगर से एमआईजी अमलतास होटल के सड़कों के कुछ कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी है, जिसमें आकाश आते और जाते हुए दिख रहा है। एक कैमरे में आकाश की हत्या होने के बाद दो युवक तेजी से बाइक पर जाते हुए दिख रहे। पुलिस उन्हें संदिग्ध मानकर चल रही है। फिलहाल मामले में ओर सीसीटीवी निकालकर जांच की जा रही है। हत्याकांड को सुलझाने के लिये परदेशीपुरा ओर बाणगंगा की टीमों को लगाया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post