मुरैना के सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह के ग्वालियर स्थित बंगले पर देर रात पहुंचे प्रॉपर्टी कारोबारी ने जहर खा लिया। पीड़ित ने लड़ झगड़कर धोखाधड़ी का मामला तो दर्ज करा दिया, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। जिस कारण हताश होकर उसने यह कदम उठाया है। स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पीड़ित की पत्नी ने प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर कोई अनहोनी हुई तो वह सपरिवार विधायक के घर के बाहर आत्महत्या करेगी। वहीं तहसीलदार ने मंगलवार सुबह अस्पताल पहुंचकर प्रॉपर्टी कारोबारी के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

बिल्डर और वर्तमान में मुरैना के सुमावली से विधायक अजब सिंह कुशवाह ने सालों पहले महाराजपुरा के विक्रमपुर, खेरिया, सोहनपुर में प्लॉटिंग की थी। जिसमें कई लोगों को गलत ढंग से गलत जानकारी देकर प्लॉट बेचे गए थे। इनमें से एक प्रॉपर्टी कारोबारी डीडी नगर निवासी सीताराम शर्मा हैं। इन्होंने करीब 1.86 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट विधायक अजब सिंह, उसके दामाद व अन्य के साथ डील कर बुक किए थे। पर उनके साथ धोखा हुआ। जमीन में विवाद आने की बात कहते हुए कुछ दिन इंतजार करने के लिए कहा। सीताराम शर्मा ने ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र स्थित ग्राम विक्रमपुर और सोहन पुर में सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करने का आरोप लगाते हुए पिछले दिनों विधायक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।

सीताराम को जिन लोगों ने प्लॉट के लिए पैसा दिया था वह अपना रुपया वापस मांग रहे थे। सीताराम शर्मा डिप्रेशन में थे और इसी के चलते वे विधायक के गोला का मंदिर काल्पिब्रिज के पास बने आवास पर रुपये मांगने पहुचे थे। तमाम प्रयास करने के बाद जब विधायक के घर दरवाजे नहीं खुले तो उन्होंने सल्फास की गोली खा लीं। वो तो स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सीताराम की हालत नाजुक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post