भोपाल। हबीबगंज इलाके में 28 साल के युवक ने फांसी ने लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के वक्त मां और दादी घर पर थी। सुबह के वक्त अचानक कुछ गिरने की आवाज आई। इस पर मां ने जाकर देखा तो लड़का बेसूध हालत में जमीन पड़ा था। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले चाचा को जानकारी दी। परिवार युवक को अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
बता दें दुर्गा
नगर, सिंधी भवन के रहने वाला पंकज घरते (28) पुत्र स्वर्गीय गणेश घरते पेंटर का काम
करता था। गुरूवार सुबह 5:30 घर में फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। घटना के वक्त
में घर मां व दादी थी। युवक ने दम तोड़ने के बाद फंदा टूटकर गिर गया। जिसकी आवाज से
मां जाग गई। लड़के के बेसुध पड़ा देख वो घबरा गई और पड़ोस में रहने वाले लड़के के चाचा
को बताई। परिवार युवक को लेकर अस्पताल गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस
को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
घर मां व दादी बची सिर्फ
दोस्त इमरान ने बताया कि घर में मां व दादी अकेले हैं। पंकज अकेला कमाने वाला था। अभी 8-9 पहले ही छोटे भाई की मौत हुई थी। अब इसने फांसी लगा ली। बुधवार को रात के वक्त मिला तब भी ऐसा नहीं लगा कि कुछ ऐसा कर सकता है।
Post a Comment