भंवरकुआं थाना क्षेत्र में हादसा


इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में आईटी पार्क स्क्वेयर के पास मंगलवार सुबह रीवा में रहने वाली 12वीं की छात्रा अंचल पटेल (19) की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह मंगलवार सुबह 8 बजे कोचिंग जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। आईटी पार्क स्क्वेयर के पास दूसरी बस की टक्कर से वह सिर के बल फुटपाथ पर जा गिरी, जिससे गंभीर चोट आने पर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 19 साल की अंचल पटेल ने रीवा में 12th क्लास में टॉप किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसे सम्मानित किया था।

भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक अंचल पिता उमेश कुमार पटेल रीवा की रहने वाली थी। यहां पीेससी की तैयारी कर रही थी। अंचल यहां लॉकडाउन के बाद आई थी। शर्मा एकेडमी भंवरकुआं से तैयारी कर रही थी। तीन इमली पर दो सहेली के साथ किराए के कमरे में रहती थी। उसे यहां बस से पहले आईटी पार्क चौराहे आना पड़ता था। दूसरी बस से भंवरकुआं जाना होता था। अंचल पहली बस से उतरकर जब खड़ी हुई, तभी वह हादसे का शिकार हो गई। अचंल ने होल्कर साइंस कॉलेज से बीएससी फाइनल किया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post