इंदौर से सतना जाने वाली मैंगो बस पलट गई। हादसा पन्ना के थाना सिमरिया इलाके के रैकरा गांव के पास हुई। हादसे में नई बस्ती (सतना) निवासी अमित मिश्रा की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि चलती बस का अगला टायर फट गया। अनियंत्रित होकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Tags
इंदौर
Post a Comment